कुछ प्रचलित दवाओं के  ब्रांड जिनमे  निमासुलाईड,सिसाप्राइड एवं फेनाइल्प्रोपिलमिन जैसे रसायन मौजूद हैं को हाल में ही ड्रग कंट्रोलर जनरल  आफ इंडिया कि ओर से जारी विज्ञप्ती में प्रतिबंधित घोषित किया गया हैI इनमे" डी कोल्ड "एवं" विक्स एक्सन ५००" जैसे  ब्रांड शामिल  हैंI.इन दवाओं के घातक दुष्प्रभावों के कारण इन्हें प्रतिबंधित किया गया हैIये ब्रांड डाक्टरों के पर्चे एवं सेल्फ मेडिकेसन के जरिये खूब बिकते हैं लेकिन  बड़ी बात यह है कि जागरूकता के अभाव के कारण आज भी ये डाक्टरों के  पर्चों में देखे जा रहे हैंI भारत के पचास करोड़ के फार्मा बाजार में इन दवाओं का व्यापार बीस करोड़ से  उपर का हैIइन दवाओं के लीवर एवं अन्य अंगों में साइड  इफेक्ट के कारण इन्हें  ब्रिटेन, जापान, न्यूजीलैंड ,कनाडा एवं स्वेडन आदि देशों ने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया हैI
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें