जर्नल आफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलोजी एंड एंटी- माइक्रोबिअल में प्रकाशित बायो मेडिकल सेन्ट्रल के एक शोध ने भारतीय औषधीय पौधों को एंटीबायोटिक दवाओं का स्रोत माना हैI इस शोध के अनुसार जीवाणु एवम फंगस जनित संक्रमणों में इनसे अद्भुत लाभ पाए गए हैंI रोहतक हरियाणा के शोधकर्ताओं के अनुसार ट्रेडिशनल एवं घरेलु उपचार में प्रयुक्त किये जानेवाली इन औषधीय पौधों से निकाले गए एक्सट्रेक्ट का मुहँ के कैंसर से पीड़ित रोगियों में काफी अच्छा प्रभाव देखा गया है Iऐसे ४० रोगीयों में से ३५ रोगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा नेयूट्रोफिल की संख्या काफी कमजोर स्तर पर थी ,८ औषधीय पौधों ने ग्रोथ को काफी हद तक कम कर दिया,इनमे शतावरी,मेथी ,एरंड ,कड़ी पौधा ,भृंगराज एवं डेसर्ट डेट आदि का प्रयोग किया गयाIयह ब्लॉग खोजें
शनिवार, 21 मई 2011
भारतीय औषधीय पौधे :एंटीबायोटिक के स्रोत
जर्नल आफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलोजी एंड एंटी- माइक्रोबिअल में प्रकाशित बायो मेडिकल सेन्ट्रल के एक शोध ने भारतीय औषधीय पौधों को एंटीबायोटिक दवाओं का स्रोत माना हैI इस शोध के अनुसार जीवाणु एवम फंगस जनित संक्रमणों में इनसे अद्भुत लाभ पाए गए हैंI रोहतक हरियाणा के शोधकर्ताओं के अनुसार ट्रेडिशनल एवं घरेलु उपचार में प्रयुक्त किये जानेवाली इन औषधीय पौधों से निकाले गए एक्सट्रेक्ट का मुहँ के कैंसर से पीड़ित रोगियों में काफी अच्छा प्रभाव देखा गया है Iऐसे ४० रोगीयों में से ३५ रोगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा नेयूट्रोफिल की संख्या काफी कमजोर स्तर पर थी ,८ औषधीय पौधों ने ग्रोथ को काफी हद तक कम कर दिया,इनमे शतावरी,मेथी ,एरंड ,कड़ी पौधा ,भृंगराज एवं डेसर्ट डेट आदि का प्रयोग किया गयाI
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें