Dear Readers..Long awaited issue of AYUSH DARPAN (Jan-Jun 2013) is to be dispatched within one or two days through Indian Postal Services,we are in the course of updating our regular Readers Address Book and in one or two days we will display it in our official website...If you are a member and not receiving the previous issues of AYUSH DARPAN through post,My humble request is to you thatkindly re- update your complete postal address along with your mobile no.through SMS on 9760846878....Sorry for the inconvenience..with regards..Dr Navin Joshi,Editor,AYUSH DARPAN....!!
Previous issues of AYUSH DARPAN in Hindi is now available online visit:http://ayushdarpan.org

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

केदारनाथ में तबाही के वैज्ञानिकों ने खोज निकाले हैं ये खास कारण

6950_588073694570547_569962178_n.jpgइस लेख में हम आपको इसरो एवं उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र द्वारा हाल ही में जारी की गयी सेटेलाईट ईमेज दिखाने का प्रयास कर रहे हैं I इस चित्र से यह बात स्पष्ट होती है कि इस घाटी का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा आपदा के कारण नष्ट हो चुका है I अध्ययन इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि ऐसा केदारघाटी में स्थित चौराबाड़ी एवं अन्य ग्लेशियरों के ऊपर आयी भारी बारिश के कारण हुआ, इस बारिश के कारण एक बाढ़ की स्थिति पैदा हुई, जिसमें  बड़े-बड़े बोल्डर एवं सेंड्स मलवे की शक्ल में बहकर आये और भीषण तबाही का कारण बने I अध्ययन से यह बात स्पष्ट हुई है कि भारी बरसात और ग्लेशियर में बर्फ के  पिघलने के बाद पानी ने ग्लेशियर की जड़ में मौजूद मोरेंस (ग्लेशियर की निचली सतह) को बढ़ा दिया। भारी दबाव के साथ पानी आगे बढ़ा तो पलभर में बोल्डर और सैंड्स ने रफ्तार पकड़ ली, सौभाग्य से बीच में एक  बड़ी चढ़ाई(स्लोप ) आ गयी , चढ़ाई (स्लोप) पर  ऊपर चढ़ने में पानी  के साथ इस  मलबे की रफ्तार  कुछ धीमी हो गई,इसके चलते बड़े-बड़े बोल्डर केवल मंदिर और केदार वैली में ही आकर रुक गए,बांकी मलबा केदारवैली को पार करने के बाद काफी कम  गति में आ गया  था, लेकिन इससे आगे के रास्ते में नीचे की ओर फिर  ढाल होने के चलते  दोबारा फिर अपनी  रफ्तार पकड़ ली ,जिसकी वजह से आगे को रामबाड़ा और गौरीकुंड में भारी तबाही हुई I वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि केदार घाटी  में यह मलबा दो ऊँची चढ़ाइयों (स्लोप्स ) से न गुजरता तो तबाही का मंजर कुछ और ही होता  I
इस तबाही से सामने आये सच :
1.सैटेलाइट इमेज में यह बात सामने आई है कि तबाही का यह मलबा ऊपर से केवल एक ही  धारा  में चला था जो कि बाद में दो नई धाराओं में बंट गया,अब यहां पानी का एक नया रास्ता बन गया है!
2.आपदा से पहली तस्वीर में यह साफ है कि पानी एक बहुत पतली धारा में बह रहा है लेकिन हादसे के बाद की तस्वीर में यहां अनेक धाराएं देखी गई हैं!
3.पहले  और  बाद की सेटेलाईट  इमेज से यह पता चला है कि केदारनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में आपदा से भारी तबाही हुई है!
3. उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से यह बात साफ हो गई है कि दोनों ग्लेशियर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है,तेज बारिश की वजह से यह आपदा आई है!
*साभार :इसरो/उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र 
इससे आर्टिकल को दैनिक भास्कर जीवन मन्त्र पर पढ़ें :http://religion.bhaskar.com/article/FM-HL-yoga-scientists-have-discovered-that-certain-of-the-catastrophe-in-kedarnath-due-4308572-NOR.html?seq=1

1 टिप्पणी:

  1. Why the gaming industry's mobile casino is a disaster for the
    The lack of mobile gaming has 울산광역 출장샵 had a ripple effect on 진주 출장안마 the casino industry and it's no 양산 출장안마 surprise that mobile-first 광양 출장안마 betting 나주 출장샵 apps are among the

    जवाब देंहटाएं